My Education

Categories

Silent Letters In words with examples अनुच्चारित अक्षर

अंग्रेजी भाषा में कुछ शब्दों के कुछ अक्षर मूक (silent letters) होते हैं, जिनका उच्चारण पता ना होने के कारण सब्दों (words) का अर्थ समझने में हम गलती कर देते हैं। यहां कुछ ऐसे शब्दों (words) के सही‌ उच्चारण और उसका सही रूप में प्रस्तुत किया गया है। आप अध्ययन और अभ्यास के द्वारा ऐसे शब्दों को सही ढंग से बोल और समझ पाएंगे।

साइलेंट अक्षर वे अक्षर होते है जो शब्द के तो हिस्सा होते हैं परंतु उच्चरित नही होते हैं। लेकिन पूरे शब्द (words) के अर्थ और उच्चारण में बहुत बड़ा अंतर डालता है।

Silent letters are letters that are part of a word but are not pronounced. But this makes a big difference in the meaning of entire words.

Examples Of Silent Letters

कई बार शब्दों (words) का पहला अक्षर (letter) भी Silent अर्थात् अनुच्चारित या मूक  होता है। इन शब्दों को समझिए और उनका उच्चारण कीजिए।

Gnat (नैट) लड़ाकू विमान

Honor (आनर) सम्मान, आदर, सत्कार

Hour (आवर) घंटा

Pneumonia ( न्यूमोनिया) फेफड़ों की सूजन

Psychology ( साइकोलॉजी) मनोविज्ञान

Write (राइट) लिखना

Knowledge ( नॉलेज) ज्ञान

Wrong (रौंग) गलत, अनुचित, अनुपयुक्त

Knitting (निटिंग) बिनाई, बुनना, मिलाना

Honest (ऑनेस्ट) ईमानदार

Psalm (साम) भजन, स्तोत्र, धर्मगीत

उपरोक्त शब्दों के प्रथम अक्षर का शब्द में उच्चारण नहीं होता।

A to Z Silent letter examples in english words

B Silent words

Comb (कोम) कंघा

Lamb (लैम) मेमना, भेड़ का बच्चा

Thumb (थम) अंगूठा

C Silent words

Scent (सेन्ट) इत्र, महक, खुशबू

Science (साइंस) विज्ञान, कौशल

Scene (सीन) दृश्य

G Silent words

Sign (साइन) चिन्ह्, संकेत, निशानी

Design (डिजाइन) रचना, बनावट, नमूना

Resign (रिजाइन) इस्तीफा देना, त्यागपत्र देना

H Silent words

honor (ऑनर) सम्मान

Hour (आवर) घंटा

Thomas (टॉमस) टोमास

K Silent words

Knock (नॉक) खटखटाना

Knife (नाइफ) चाकू

Knot (नॉट) गांठ

L Silent words

Palm (पाम) हथेली

Calm (काम) शांति

Half (हाफ) आधा

Walk (वाक) चलना

Folk (फ़ोक) जनसमूह

Talk (टॉक) बातचीत

Should (शुड) चाहिए

Would (वुड) जाएगा

Could (कुड) सकना

N Silent words

Autumn (ऑटम) पतझड़, शरद ऋतु

Condemn (कंडेम) निंदा करना

Hymn (हिम) भजन

Column (काॅलम) स्तंभ, क़तार

Damn (डैम) बटुआ देना

T Silent words

Hasten (हेसन) जल्दी करना, शीघ्रता करना

Listen (लिसन) सुनना, श्रवण

Often (ऑफन) प्रायः, बहुधा, अक्सर

Soften (सॉफन) मुलायम, कोमल, नरम होना

U Silent words

Guard (गार्ड) चौकसी, पहरेदार, रक्षक

Guess (गेस) अनुमान

Guest ( गेस्ट ) मेहमान, अतिथि

W Silent words

Wrong (रौंग) गलत अनुचित, अनुपयुक्त

Answer (आंसर) उत्तर, जवाब

Sword (सोर्ड) तलवार

Exercise

नीचे दिए गए अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण अपना मनोरंजन करिए और पता लगाइए कौन सा अक्षर अनुच्चारित (Silent) है।

🔹Asthma 🔹Heir 🔹Island 🔹Doubt 🔹Reign 🔹Wrapper 🔹Wednesdays

डिक्सनरी में ऐसे दूसरे सब्दों को ढूंढकर और उनका उच्चारण कीजिए

Also Read

Categories