My Education

Categories

Present Perfect Tense in Hindi – Rules & examples पूर्ण वर्तमान काल

हैलो फ्रेंड्स, my education ब्लॉग पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम Present Perfect Tense की परिभाषा, पहचान, फ़ॉर्मूला तथा Hindi से English में ट्रांसलेशन के नियम एवं सहायक क्रिया have/has का प्रयोग करना सीखेंगे साथ ही exercise प्रैक्टिस भी करेंगे।

What is present perfect tense?

जो कार्य वर्तमान काल में आरंभ किया जाए और उसी काल में पूर्ण हो जाए तो उसे पूर्ण वर्तमान अर्थात present perfect tense कहते हैं। Present perfect tense is used to describe action in the current time that have been completed.

पहचान : इसके अंतर्गत वाक्यों के अंत में चुका है, चुके हैं, चुकी है, या है, आ है, ये हैं’ इत्यादि आते हैं।

Rules वाक्य बनाने के नियम

  1. I, we, you, they और third person plural तथा noun plural ( बहुवचन संज्ञा) के साथ have का प्रयोग किया जाता है।
  2. He, she, it, third person तथा एकवचन संज्ञा ( singular noun) के साथ has लगता है।
  3. Has या have के बाद verb के तीसरे फॉर्म का प्रयोग होता है।

Structure

Formula Examples
Affirmative – Subject + have/has + V3 + object.
  • He has danced.They have played.
Negative – Subject + have not/has not + V3 + object + other words.
  • He has not danced.They have not played.
Questions – have/has + Subject + V3 + object + other words.
  • Has he danced?Have they played?

Present perfect tense examples in Hindi to English translation

Affirmative sentence ( सकारात्मक वाक्य )

Structure : Subject + have/has + V3 + object.

HindiEnglish
मैं पत्र लिख चुका हूं।I have written a letter.
वे फुटबॉल खेल चुके हैंThey have already played football.
तुम झूठ बोल चुके हो।You have told a lie.
हम गाना गा चुके हैं।We have sung a song.
उन्होंने चाय पी ली है।They have taken tea.
भारी वर्षा हो चुकी हैIt has rained heavily.
हम दिल्ली तक पहुंच चुके हैं।We have reacted up to Delhi.
वह हमेशा की तरह देर से पहुंचा है।He has usually reached late.
वह प्रतिवर्ष की तरह से शिमला देर से पहुंच चुकी है।She has already reached similar like every year.
राधा कॉलेज जा चुकी है।Radha has gone to college.

Negative Sentence ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस नेगेटिव सेंटेंस )

नकारात्मक वाक्यों (negative sentence) में have not या has not का प्रयोग किया जाता है।

Structure : Subject + have not/has not + V3 + object + other words

HindiEnglish
मैंने पत्र नहीं लिखा है।I have written a letter.
वह हमेशा की तरह देर से नहीं पहुंचा है।He has not as usual reached late.
उन्होंने फुटबॉल नहीं खेला है।They have not played football.
वह प्रति वर्ष की तरह शिमला नहीं पहुंची है।She has not reached Shimla like every year.
तुमने झूठ नहीं बोला है।You have not told a lie.
हमें आपकी याद नहीं आई है।We have not missed you.
हमने गाना नहीं गाया है।We have not sung a song.
उन्होंने चाय नहीं ली है।They have not taken tea.
हमने गाना नहीं गाया है।We have not sung a song.
उन्होंने चाय नहीं ली है।They have not taken tea.
अभी तक भारी वर्षा नहीं हुई है।It has not rained heavily till now.
अभी तक हम दिल्ली नहीं पहुंचे हैं।We have not reached Delhi upto now.

Interrogative Sentence ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस इंटेरोगेटिव सेंटेंस ) 

प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्यों में subject से पहले have या has तथा subject के बाद not लगता है। कई बार subject से पहले भी hasn’t या haven’t लगाया जा सकता है।

Structure : have/has + subject + V3 + object + other words

HindiEnglish
क्या मैं पत्र लिख चुका हूं?Have I written a letter?
क्या वे खाना खा चुके हैं?Have they eaten food?
क्या वे जा चुके हैं?Have they gone?
क्या बच्चे खेल चुके हैं?Have the children played?
क्या वे सोने जा चुके हैं?Have they gone to sleep?
क्या तुम यह मूवी देख चुके हो?Have you seen this movie?
क्या तुम यह अध्याय याद कर चुके हो?Have you learned this chapter?
क्या वे बाजार जा चुके हैं?Have they gone to the market?
क्या तुम उसे भूल चुकी हो?Have you forgotten him?
क्या राधा सब्जी बना चुकी है?Has Radha cooked vegetables?

Interrogative+negative sentence

Structure : have/has + Subject + not + V3 + object + other words

HindiEnglish
क्या मैंने पत्र नहीं लिखा है?Have I not written a letter?
क्या वे फुटबॉल नहीं खेल चुके हैं?Have they not played football?
क्या वह प्रतिवर्ष की तरह शिमला नहीं पहुंच चुकी है?Has she not reached Shimla like every year?
क्या मैंने खाना नहीं खाया हैHave I not eaten?
क्या तुमने झूठ नहीं बोला हैHave you not told a lie
क्या हमने गाना नहीं गाया हैHave we not sung a song
क्या तुम यह किताब पढ़ चुके हो?Have you read this book?
क्या उन्होंने चाय नहीं पी है?Have they not taken tea?
क्या तुमने उसे नहीं देखा है?Haven’t you seen him?
क्या पुलिस ने अपराधी को नहीं पकड़ा हैHas the police not caught the culprit

हमारे दैनिक जीवन में आने वाले Present perfect tense के उदाहरण

HindiEnglish
क्या राहुल खाना खा चुका हैHas Rahul eaten food?
क्या इंडिया मैच जीत चुकी है?Has India won the match?
शायद राधा जा चुकी हैं।Maybe Radha is gone.
पुलिस चोर को नहीं पकड़ चुके हैThe police have not caught the thief.
क्या टीचर आ चुकी हैHas the teacher arrived?
उसे पुलिस पकड़ चुकी है?Has the police caught him?

Exercises

वे क्रिकेट खेल चुके हैं।
He has _____ cricket. (play/played)

वह जा चूका है।
He ____ gone. (have/has)

वे मूवी देख चुके हैं। 
____ have seen the movie. (we/they)

सूरज डूब चूका है। 
The sun ____ set. (have/has)

क्या रमेश आ चूका है। 
____ Ramesh come? (have/has)

रामू यहाँ नहीं आया है।
Ramu ____ not come here. (have/has)

राम दिल्ली घूमने गया है।
Ram has ____ to visit Delhi. (go/gone)

वे खाना खा चुके है। 
They have ____ food. (eat/eaten)

राधा कपड़े धुल चुकी है। 
Radha _____ washed the clothes. (have/has)

किसान खेत जोत चुके हैं। 
Farmers ____ plowed the fields. (have/has)

FAQ

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान क्या है?

पहचान : इसके अंतर्गत वाक्यों के अंत में चुका है, चुके हैं, चुकी है, या है, आ है, ये हैं’ इत्यादि आते हैं।

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस क्या है?

जो कार्य वर्तमान काल में आरंभ किया जाए और उसी काल में पूर्ण हो जाए तो उसे पूर्ण वर्तमान अर्थात present perfect tense कहते हैं।

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस कैसे बनाएं?

1. I, we, you, they और third person plural तथा बहुवचन संज्ञा के साथ have का प्रयोग किया जाता है।
2. He, she, it, third person तथा एकवचन संज्ञा के साथ has लगता है।
3. Has या have के बाद verb के तीसरे फॉर्म का प्रयोग होता है।

इस पोस्ट में आपने Present Perfect Tense क्या है, इसके वाक्य बनाने के नियम और उदाहरण को Hindi और English में सीखा आशा करते है यह पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक होगा। Thanks for Reading.

Also, Read

  1. Present indefinite tense
  2. Present continues tense
  3. Present perfect continuous tense
  4. Past indefinite tense in Hindi
  5. Future indefinite tense Hindi

Categories