My Education

Categories

Past Perfect Continuous Tense In Hindi ( पूर्ण तात्कालिक भूतकाल )

हम पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का इस्तेमाल किसी ऐसी क्रिया के लिए करते हैं जो एक समयावधि में हुई हो। eg. मैं एक घंटे से पूल में तैर रहा था। I had been swiming in the pool for an hour. इस पोस्ट में हम Past Perfect Continuous Tense क्या है, इसकी पहचान, फार्मूला, hindi से english में ट्रांसलेशन ने नियम, सहायक क्रिया had been का प्रयोग examples के साथ सीखेंगे साथ ही नीचे प्रैक्टिस के लिए exercise भी दिए गए हैं।

Past Perfect Continuous Tense In Hindi

इस काल के वाक्य भूतकाल के उस क्रिया को दर्शाते हैं जिसमें कोई काम कुछ समय के लिए होता रहा हो और भूतकाल के सन्दर्भ में पूर्ण नहीं हुए थे। ऐसे वाक्यों में समय का बोध अवश्य होता है। Past Perfect Continuous Tense is used to indicate that some action in the past time has been going on for some time and is not yet over in reference to that timeframe.

पहचान: वाक्य के अंत में रहा था, रहे थे, रही थी और साथ में समय दिया जाता है, उदाहरण- 1. राहुल सुबह से पढ़ रहा था, 2. रोहित 2 घंटे से क्रिकेट खेल रहा था आदि।

Past Perfect Continuous Tense rules 

  1. सभी एकवचन और बहुवचन (I, we,you, they, he, she, it ) कर्ता के साथ had been सहायक क्रिया का प्रयोग होगा।
  2. क्रिया की 1st फॉर्म के साथ ing जोड़ा जाता है।
  3. नकारात्मक वाक्यों में कर्ता (subject) के बाद had not been तथा प्रश्नवाचक वाक्यों में had का प्रयोग subject के पहले और subject के बाद been जोड़ा जाता है।
  4. Since और for का प्रयोग अनिवार्य होता है। निश्चित समय के लिए since और अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग किया जाता है। Ex- since monday, since 1995, for 3 hours, for a month.

Formula / Structure

Formula Examples
Affirmative – Subject + had been + verb(1st form)ing + since/for + object.1. We had been playing cricket.
2. Rahul had been dancing.
Negative – Subject + Had Not Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object1. We had not been playing cricket
2. Rahul had not been dancing.
Questions – Had + Subject + Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object + ?1. Had we been playing cricket?
2. Had Rahul been dancing?

Past Perfect Continuous Tense examples 

Affirmative sentence ( सकारात्मक वाक्य )

साकारात्मक वाक्य बनाते समय subject के बाद had been का प्रयोग किया जाता है verb की पहली form के साथ ing जोड़ा जाता है।

Structure : Subject + had been + verb(1st form)ing + since/for + object.

HindiEnglish
हम कई महीने से कार्य कर रहे थे।We had been working for many months.
मैं सवेरे से खेत में काम कर रहा था।I had been working on the farm since morning.
मैं कुछ दिनों से बिल्कुल ठीक-ठाक चल रहा था।I had been keeping good health for some days.
वह एक महीने से सैर कर रही थी।She had been going for a walk for a month.
वह पिछले 1 घंटे से मेरी बात समझने का प्रयत्न कर रहा था।He had been trying to understand me for some last one hour.
सुबह से ही बारिश हो रही थी।It had been raining since morning.

Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य )

नकारात्मक (Negative) वाक्य में कर्ता (subject) के बाद had not been लगाकर verb की पहली फॉर्म के साथ ing लगाया जाता है।

Structure : Subject + Had Not Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object

HindiEnglish
1 वर्ष से वर्षा नहीं हो रही थी।It had not been raining for one year.
लड़कियां क्लास में सुबह से ही चुप नहीं बैठ रही थीं।The girls had not been keeping silent in the class since morning.
हम 1 सप्ताह से डॉक्टर के साथ सलाह नहीं कर रहे थे।We had not been consulting the doctor for one week.
स्त्रियां प्रातः से ही नहीं बन रही थीं।The woman had not been knitting since morning.
वे सोमवार से अनुपस्थित नहीं थेThey had not been absenting themselves since Monday.

Interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य )

प्रश्नवाचक (interrogative) वाक्य में Had कर्ता से पहले लगाकर कर्ता के बाद been तथा verb की पहली फार्म के साथ ing लगाया जाता है।

Structure : Had + Subject + Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object + ?

HindiEnglish
क्या वे 2 घंटे से मैच देख रहे थे?Had they been watching the match for 2 hours?
क्या तुम सुबह से ही पढ़ रहे थे?Had you been studying since morning?
क्या वे 2 घंटे से नदी में नहा रहे थे?Had they been bathing in the river for 2 hours?
क्या तुम्हारी बहन 2 साल से वकालत कर रही थी?Had your sister been practicing as a lawyer for two years?
क्या तुम दोपहर से कविता लिख रहे थे?Had you been writing poetry since noon?

Interrogative negative sentence

Structure : Had + Subject + Not Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object + ?

HindiEnglish
क्या लोग सदियों से दिवाली नहीं मनाते आ रहे थे?Had the people not been celebrating Diwali for centuries?
क्या हम उसकी बहुत समय से सहायता नहीं कर रहे थेHad we not been helping them for long?
क्या निहारिका 2 महीने से स्कूल नहीं आ रही थी?Had Niharika not been coming to school for two months?
क्या मैं तुम्हें 3 घंटों से खतरे की सूचना नहीं दे रहा था?Had I not been warning you against the danger for three hours?
क्या वह दो दिन से तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं कर रही थी?Had they not been waiting for you for two days?

Past Perfect Continuous Tense examples

Complete the fowllowing sentenses using the past perfect continuous.

  • राहुल एक घंटे से पढ़ रहा था।
    Rahul had been studying ____ an hour. (for/since)
  • मैं सुबह से काम कर रहा था।
    I ____ been working since morning. (Had/have)
  • वह आधा घंटे से एक्सरसाइज कर रहा था।
    He had been ____ for half an hour. (exercise/exercising)
  • माँ सुबह से खाना बना रही थी।
    mother had been cooking ____ morning. (since/for)
  • क्या वह 2 घंटे से क्रिकेट खेल रहा था?
    Had he ____ playing cricket for 2 hours? (Be/been)
  • वह एक घंटे से तैर रहा था।
    he had been ____ for an hour. (swim/swimming)
  • किसान सुबह से काम कर रहे थे।
    farmers had been working ____ morning. (since/for)
  • राधा सुबह से कपड़े धुल रही थी।
    Radha had been ____ clothes since morning. (wash/washing)
  • क्या तुम सुबह से बाजार जा रहे थे?
    Had you been going to the market ____ morning? (since/for)
  • क्या राजू आधा घंटे से खाना नहीं खा रहा था?
    Had Raju not been ____ for half an hour? (eat/eating)

FAQ

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस कैसे बनाएं?

नियम-
1.सभी एकवचन और बहुवचन (I, we,you, they, he, she, it ) कर्ता के साथ had been सहायक क्रिया का प्रयोग होगा।
2.क्रिया की 1st फॉर्म के साथ ing जोड़ा जाता है।
3.Since और for का प्रयोग अनिवार्य होता है। निश्चित समय के लिए since और अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग किया जाता है।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान क्या होती है?

पहचान: वाक्य के अंत में रहा था, रहे थे, रही थी और साथ में समय दिया जाता है उदाहरण- वह सुबह से पढ़ रहा था, रोहित 2 घंटे से क्रिकेट खेल रहा था आदि।

Past Perfect Continuous Tense का फार्मूला

Affirmative – Subject + had been + verb(1st form)ing + since/for + object.
Negative – Subject + Had Not Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object
Questions – Had + Subject + Been + verb(1st form)ing + Since/For + Object + ?

Past Perfect Continuous Tense In Hindi with examples

Conclusion
इस पोस्ट में आपने Past Perfect Continuous Tense क्या है, इसके वाक्य बनाने के नियम और उदाहरण को in Hindi और English में सीखा, आशा करते है यह पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक होगा। Thanks for Reading.

Also, Read

  1. Past indefinite tense
  2. Past continues tense
  3. Past perfect tense
  4. Present indefinite tense in Hindi
  5. Future indefinite tense Hindi

Categories