My Education

Categories

Past Continuous Tense in Hindi – Rules with Examples & Exercises

Explanation of past continuous tense – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस का उपयोग अतीत में बार-बार की जाने वाली क्रियाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है, और ऐसी क्रियाएं जो अतीत में एक समय में प्रगति / जारी थीं अर्थात् कोई कार्य बीते समय में शुरू हुआ था लेकिन भूतकाल में समाप्त होना सूचित ना हो और उसी कार्य के चलते रहने का बोध हो। eg. वे शिमला जा रहे थे, वह जोर-जोर से हास रही थी, हम क्रिकेट खेल रहे थे आदि। इसे hindi में अपूर्ण भूतकाल कहते हैं।

Past Continuous Tense is used to express repeated actions in the past, and actions that were in progress/ continuing at a time in the past to which the sentence, refers eg. She was crying at the top of her voice.

इस पोस्ट में हम Past Continuous Tense क्या है, इसकी पहचान, फार्मूला, hindi से english में ट्रांसलेशन ने नियम, सहायक क्रिया was/were का प्रयोग examples के साथ सीखेंगे साथ ही नीचे प्रैक्टिस के लिए exercise भी दिए गए हैं।

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान

पहचान : हिंदी के जिन वाक्यों के अंत पर रहा था, रहे थे, रही थी आदि लगा हो और कोई भी समय ना दिया गया हो ऐसे वक्त past continuous tense के होते हैं।

Past Continuous Tense rules

वाक्य बनाने के नियम

  1. He, she, it, this, that एकवचन (singular) कर्ता के साथ was सहायक क्रिया (helping verb) का प्रयोग किया जाता है।
  2. You, we, they और बहुवचन (plural) के साथ were का प्रयोग किया जाता है।
  3. Verb पहले फार्म के साथ ing लगाया जाता है।
  4. भूतकाल की दो घटनाओं का वर्णन करते समय यदि यह बताना हो की जिस समय एक काम जारी था उस समय दूसरा काम पूरा हुआ, तो पहले कार्य में Past continues तथा दुसरे में Past simple tense आता है, जैसे – He was writing when I reached his home. जब मैं उसके घर पहुंचा, वह लिख रहा था।
Past Continuous Tense In Hindi

Formula / Structure

Formula Examples
Affirmative – Subject + Was/were + verb(1st form+ing) + Object.
  • We were playing games.
  • Rahul was dancing.
Negative – Subject +Was/were + Not + V1 + ing + Object.
  • We were not playing games.
  • Rahul was not dancing.
Questions – Was/were + Subject + V1 + ing + Object + ?
  • were we playing game?
  • was rahul dancing?

Examples of Past continuous tense

examples of the affirmative, negative, interrogative sentences in Hindi to English

Examples of Affirmative sentence

Structure : Subject + Was/were + verb(1st form+ing) + Object.

HindiEnglish
मैं नदी में तैर रहा था।I was swimming in the river.
मै चित्र बना रहा था।I was drawing pictures.
तुम नहा रहे थे।You were taking a bath.
राम अस्पताल जा रहा था।Ram was going to the hospital.
वे सो रहे थे।They were sleeping.
वह दौड़ रही थी।She was running.
उसकी मां उसे कहानी सुना रही थी।His mother was telling him a story.
बच्चे रो रहे थे।The children were weeping.
मैं चल रहा था।I was walking.
जब मैं प्लेटफार्म पहुंचा था तब ट्रेन पहले से खड़ी थीThe train was standing at the platform when I reach.

Examples of Negative sentence

नकारात्मक वाक्य बनाते समय करता के बाद was not या were not लगाकर verb की पहली फार्म ( first form) के साथ ing लगाया जाता है।

Structure : Subject +Was/were + Not + V1 + ing + Object.

HindiEnglish
लड़के हॉकी नहीं खेल रहे थे।The boys were not playing hockey.
मैं क्लास में सो नहीं रहा था।I was not sleeping in class.
पानी नहीं बरस रहा था।It was not running.
रोगी दर्द से चिल्ला नहीं रहा था।The patient was not crying in pain.
मैं चिल्ला नहीं रहा था।I was not shouting.
हम शोर नहीं मचा रहे थे।We were not making a noise.
गाड़ी चल नहीं रही थी।The vehicle was not moving.
बूंदाबांदी नहीं हो रही थीIt was not drizzling.

Examples of Interrogative sentence

प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्य बनाते समय was या were सहायक क्रिया (helping verb) को कर्ता से पहले और कर्ता के बाद verb की पहली फॉर्म के साथ ing लगाया जाता है

Structure : Was/were + Subject + V1 + ing + Object + ?

HindiEnglish
क्या जहाज डूब रहा था?Was the ship sinking?
क्या बे तुम्हें गालियां दे रहे थे?Were they abusing you?
क्या वे वहां खड़े हो रहे थे?Were they standing there?
क्या तुम वहां सो रहे थे?Were you sleeping there?
क्या तुम उससे बातें कर रहे थे?Were you talking to him?
तुम कहाँ जा रहे थे?where were you going
शीला क्यों has रही थी?Why was Sheela laughing?
वे क्या कर रहे थे?what were they doing?

Examples of Negative + Interrogative sentence

Structure : Was/Were + Subject + Not + V1 + ing + Object +?

HindiEnglish
क्या हम अच्छा जीवन नहीं व्यतीत कर रहे थे?Were we not leading a good life?
क्या वर्षा नहीं हो रही थी?Wasn’t it raining?
क्या वह बिना कारण नहीं हंस रही थी?Was she not laughing for nothing?
क्या लोग स्वच्छता दिवस नहीं मना रहे थे?Were the people not celebrating the Independence day?
क्या तुम उससे बात नहीं कर रहे थे?Were you not speaking to him?

Past continuous tense exercises

  • राजू नहा रहा था।
    Raju ____ taking a bath. (was/were)
  • वे विद्यालय जा रहे थे।
    They ____ going to school. (was/were)
  • बच्चे खेल रहे थे।
    Children ____ playing. (was/were)
  • वे बाजार जा रहे थे।
    They ____ going to the market. (was/were)
  • रीना रो रही थी।
    Reena ____ crying. (was/were)
  • तुम किससे बात कर रहे थे?
    Who ____ you talking to? (was/were)
  • ठंडी हवा चल रही थी।
    There ____ a cool breeze. (was/were)
  • मोर जंगल में नाच रहा था।
    The peacock ____ dancing in the forest. (was/were)
  • खिलाड़ी मैच खेल नहीं रहे थे।
    The players ____ not playing the match. (was/were)
  • माली पौधों को पानी नहीं दे रहा था।
    The gardener ____ not watering the plants. (was/were)

FAQ

पास्ट कंटीन्यूअस की हेल्पिंग वर्ब क्या होती है?

सहायक क्रिया के रूप में was/were का प्रयोग किया जाता है।

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस कैसे बनाते हैं?

1. He, she, it, this, that एकवचन कर्ता के साथ was सहायक क्रिया का प्रयोग किया जाता है।
2. You, we, they और बहुवचन (plural) के साथ were का प्रयोग किया जाता है।
3. Verb पहले फार्म के साथ ing लगाया जाता है।

Past Continuous Tense की पहचान क्या होती है?

पहचान : हिंदी वाक्यों के अंत पर रहा था, रहे थे, रही थी आदि लगा हो और कोई भी समय ना दिया गया हो ऐसे वक्त past continuous tense के होते हैं।

इस पोस्ट में आपने Past Continuous Tense in Hindi क्या है, इसके वाक्य बनाने के नियम और उदाहरण को Hindi और English में सीखा आशा करते है यह पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक होगा। Thanks for Reading.

Also, Read

  1. Past indefinite tense
  2. Past perfect tense
  3. Past perfect continuous tense
  4. Present indefinite tense in Hindi
  5. Future indefinite tense Hindi

Categories