6वीं-8वीं की कक्षा में आपने noun, pronoun, verb, proverb और preposition आदि पढ़ा होगा। ये सभी पार्ट्स आफ स्पीच के अंदर आते हैं। लेकिन जब कभी parts of speech का नाम आता है तो बहुत से छात्र कन्फ्यूज हो जाते हैं। इस पोस्ट में हम parts of speech क्या है? ये कितने प्रकार के होते हैं सहज और सरल भाषा hindi और english में उदाहरण सहित समझेंगे।
नाम से ही स्पष्ट ये किसी speech (बोली,भाषण) के भाग हैं। भाषा कोई भी हो हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश, मलयालम उसमें आने वाले हर शब्द (words) पार्ट्स आफ स्पीच होते हैं या एक पूरा वाक्य (sentence) पार्ट्स आफ स्पीच से मिलकर ही बना होता है।
Read the following sentence:
He and my father were going to the market by scooter. वह और मेरे पिताजी स्कूटर से बाजार जा रहे थे।
Pronoun = he, Noun = father, market, scooter, Conjunction = And, Determiner = My, Verb = Going, Preposition = To, by, Article = The
इस प्रकार कोई भी वाक्य पार्ट्स आफ स्पीच से मिलकर बना होता है।
Types of ‘parts of speech’
अंग्रेजी भाषा मे 8 प्रकार के पार्ट्स आफ स्पीच होते हैं – 1. noun, 2. pronoun, 3. verb, 4. adjective, 5. adverb, 6. preposition, 7. conjunction, and 8. interjection.
1. Noun (संज्ञा)
हमारे आस-पास जो भी चीजें दिखाई देती हैं सभी Noun हैं। किसी का नाम, कोई वस्तु या स्थान आदि संज्ञा कहलाते हैं। जैसे – राहुल, रमेश, मेज, कुर्सी, खिड़की-दरबाजे, गार्डन, एयरपोर्ट आदि।
- A parrot is a green bird.
- Mohan was born on Tuesday.
- Water is Necessary.
- Your t-shirt is very costly.
यहाँ parrot, bird, Mohan, T-shirt, water नाउन हैं।
Noun is the name of person, place, or things. For example – table, glass, garden, school, boy, girl, Rahul, rakesh, pooja, playground etc
Read Types of Noun
2. Pronoun (सर्वनाम)
ऐसे शब्द जो Noun (संज्ञा) के स्थान पर प्रयोग होते हैं या Noun को Replace करने के लिए प्रयोग होते हैं उन्हें Pronoun कहते हैं।
Read the following sentences
- Ram reads a book. (राम किताब पढ़ता है)
- He reads a book. (वह किताब पढ़ता है)
ऊपर दिए गए दोनों वाक्यों का मतलब एक ही है लेकिन दूसरे वाक्य में Ram की जगह He प्रयोग किया गया है। पहले वाक्य में राम Noun है और दूसरे वाक्य में राम के स्थान पर he प्रयोग किया गया है जो एक Pronoun है। I, we, you, he, she, it, they, this, these, that, those, mine, yours, his आदि Pronoun के उदाहरण हैं।
pronoun is a word that is used in place of a noun or a phrase that contains a noun
Read types of Pronoun
3. Verb (क्रिया)
ये पार्ट्स आफ स्पीच के ऐसे भाग हैं जिसमें किसी कार्य का करना या होना प्रकट होता है. जैसे Go (जाना), Sing (गाना), Play (खेलना), Read (पढ़ना), Come (आना), Eat (खाना)। Example –
- He is playing cricket.
- Radha is making tea.
पहले वाक्य का अर्थ है “वह क्रिकेट खेल रहा है” जिसमें क्रिकेट खेलना क्रिया है और “राधा चाय बना रही है” यहाँ चाय बनाना Verb है।
a word or group of words that is used to indicate that something happens or exists.
Read types of verbs
4. Adverb (क्रिया विशेषण)
ऐसे शब्द जो किसी वाक्य में क्रिया (verb) की विशेषता बताने के लिए प्रयोग होते हैं Adverb कहलाते हैं। Adverbs बताते हैं कि यदि कोई क्रिया हो रही है तो वह किस तरह से हो रही है, जल्दि हो रही है या धीरे हो रही है। कोई खेल रहा है वह अच्छा-बुरा कैसा खेल रहा है। इस तरह किसी होने वाली क्रिया की विशेषता adverbs बताते हैं। Example –
- He walk slowly.
- Rakesh writes very well.
- Radha is really beautiful
कोई क्रिया किस रूप में हो रही है यह Adverbs बताते हैं।
Words that are used to describe the characteristics of a verb in a sentence are called Adverbs.
Read Types of adverb
5. Adjective (विशेषण)
किसी संज्ञा या सर्वनाम का गुण, संख्या, दशा आदि प्रकट करने वाले सब्दों को विशेषण Adjectives कहते हैं, जैसे –
- Rita is a beautiful girl.
- I have fine pen.
- he has a good sense of humor.
यहाँ beautiful, fine और good विशेषण हैं जो वाक्य के गुण या क्वालिटी को बताते हैं।
An adjective is a word that modifies or describes a noun or pronoun.
Reads Types of Adjectives
6. Preposition (पूर्वसर्गण)
प्रीपोजीशन Parts of speech का एक हिस्सा है। जिससे संज्ञा या सर्वनाम की दिशा, स्थिति और समय का बोध होता है। Example –
- He came at six.
- He was born in Dubai.
- I’m going to market.
by, for, at, from, in, of, off, into, on, out, till, over, upon, under, with, down etc. ये सभी प्रीपोजीशन हैं जो किसी sentence की दिशा, स्थिति और समय का बोध कराने के लिए प्रयोग किए जानते हैं।
Preposition is a word or phrase that is used before a noun or pronoun to show place, time, direction, etc.
Read uses of prepositions.
7. Conjunction (संयोजक)
कंजंक्शन दो या दो से अधिक words, phrase और वाक्यों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Read the following sentences
- Ram is poor but shyam is rich.
- She hates you as much as I.
- This is my house, where I live.
पहले वाक्य में Ram is poor और Shyam is rich दो अलग-अलग वाक्य हैं जिन्हें जोड़ने के लिए ‘but’ का प्रयोग किया जाता है जो Conjunction है। इसी प्रकार दूसरे और तीसरे वाक्य में as तथा where क्रमशः Conjunction हैं।
for, and, nor, but, or, yet, so, as, after, as soon as, as long as, just as, when, whenever, while, since, till, until, etc. ये सभी कंजंक्शन हैं जिनकी सहायता से दो words या वाक्यों को जोड़ा जाता है।
Conjunction is a word that is used for joining other words, phrases or sentences.
Read Types of conjunction
8. Interjection (विस्याधिबोधकविस्मयादिबोधक
किसी घटना या दृष्य को देखने से हमारे मन की भावनाओं का व्यक्त होना जैसे खुशी या दुख को प्रकट करना आदि को व्यक्त करने के लिए interjection का प्रयोग किया है। इन्हें प्रयोग करने के कोई नियम नहींं होते इनका प्रयोग हम अपने मन की फीलिंग या excitement को प्रकट करने के लिए करते हैं।
Read the following sentences
- A matter of great sorrow! बड़े दुःख की बात है!
- How terrible! कितना भयानक!
- How disgraceful! कितने शर्म की बात है!
- Wow! We won the match. वाह! हम मैच जीत गए।
- Excellent! You have secured first division in the class. उत्कृष्ट! आपने कक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है।
- congratulation!
wow, oh, wonderful, Bravo, Alas, Gry, Bry, Shh, Eww, Boo, Ouch etc.ये सभी interjection हैं।
An interjection is often followed by an exclamation mark (!), which is used to express emotion.
Read Exclamatory sentence in hindi
इस पोस्ट में आपने आठ प्रकार के parts of speech को जाना है। अब आप समझ गए होंगे इनके बिना किसी भी भाषा का निर्माण सम्भव नहीं है। पोस्ट पर अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
Download PDF Click Here