हिंदी एप्लीकेशन आवेदन पत्र और प्रार्थना पत्र लेखन : प्राचार्य महोदय को छुट्टी हेतु आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शाला-त्याग-प्रमाण पत्र (T.C) लेने हेतु, छात्रवृत्ति या शुल्क मुक्ति आदि के प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र Hindi Applications for student examples and sample.
नोट – नीचे दिए गए आवेदन पत्र में आपको अपनी जानकारी भरना है। परीक्षा में प्रश्न-पत्र में दिए गए नाम, पता और विद्यालय का नाम आदि के अनुसार लिखना है।
Applications in hindi for leave in school
अपने स्कूल के प्राचार्य महोदय को तीन दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
महात्मा गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय,
भोपाल (म.प्र)
विषय – तीन दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।
महोदया,
सविनय नम्र निवेदन है की मैं आपके विद्यालय का के कक्षा 10वीं ‘ए’ का नियमित छात्र हूँ। मुझे कल रात्रि से अचानक बुखार आ जाने के कारण मैं शाला आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे दिनांक 01/01/20… से 03/01/20.. तक तीन दिन की छुट्टी देने की महान कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अतुल सोनी
Application for transfer certificate
पिता के स्थानान्तरण हो जाने पर प्राचार्य को शाला-त्याग-प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
लक्ष्मीबाई उच्च माध्यमिक विद्यालय,
झाँसी (उ.प्र.)
विषय – शाला स्थानान्तरण प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन पत्र।
महोदया,
सविनय नम्र निवेदन है कि मै आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं ‘ए’ का नियमित छात्र हूँ। मैंने10वीं की परीक्षा अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण की है। संयोगवश मेरे पिताजी का स्थानान्तरण झाँसी से उज्जैन हो गया है। जिस कारण मै आपके विद्यालय में अध्ययन करने में असमर्थ हूं।
अतः आपसे प्राथना है कि मुझे शाला स्थानान्तरण प्रमाण पत्र शीघ्र देने की कृपा करें। मुझसे सम्बन्धित विवरण निम्नानुसार है –
नाम : उत्तम केवट
पिता का नाम : श्याम लाल
कक्षा एवं वर्ग : 10वीं ‘ए’
प्रवेश वर्ष : 20… 9वीं
भवदीय
उत्तम केवट
Application For Character Certificate For School Students in hindi
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय,
झाँसी (उ.प्र.)
विषय – चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु लिए प्रार्थना पत्र।
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरा चयन पी.एम.टी. में हो गया है। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में अंतिम संस्था का चरित्र-प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से कक्षा 12वी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। मैं विद्यालय का एक अनुशासित छात्र रहा हूँ।
कृपया मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राकेश कुमार पुप्ता
application form for scholarship sample
अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
विवेकानंद विद्यालय,
ग्वालियर, (म.प्र.)
विषय – निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय,
मुझे ज्ञात हुआ है की इस वर्ष विद्यालय द्वारा कक्षा 12वीं में पढ़ रहे कुछ निर्धन एवं मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेंगी। इस सन्दर्भ में, मैं आपकी सेवा में अपना यह आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ। मैंने वर्ष 2021 में मध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा विज्ञान व गणित विषयों में मैंने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। मैं विद्यालय की ओर से क्रीडा प्रतियोगिताओं में सक्रिय भाग लेता रहा हूँ। मैं एक सामान्य कृषक परिवार से सम्बन्ध रखता हूँ। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मुझे पढ़ाने में मेरे पिताजी को कठिनाई हो रही है।
मुझे आशा है कि आप मेरे आवेदन पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छात्रवृत्ति प्रदान करने की महती कृपा करेंगेइसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राकेश मोहन तिवारी
अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु आवेदन पत्र
सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश, भोपाल को कक्षा 10वीं की अंक-सूची की द्वितीय प्रति भेजने के सन्दर्भ में आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल,
म.प्र., भोपाल।
विषय – अंक-सूची की द्वितीय प्रति भेजने के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदन है कि मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची खो गई है। मैंने वर्ष 2019 में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, अतः मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने का कष्ट करें। इसके लिए मै 20 रूपए का बैंक ड्राफ्ट नं. 38701 आपके नाम भेज रहा हूँ।
मुझसे सम्बन्धित विवरण निम्नानुसार है –
नाम – राजेन्द्र शुक्ला
पिता का नाम – हरिमोहन शुक्ला
परीक्षा – 10वीं 2019
परीक्षा केंद्र – शास. एम.एन.जी. इन्टर कॉलेज जबलपुर
अनुक्रमांक – 651009
नियमित/स्वा. – नियमित
पता – राजेन्द्र शुक्ला, s/o हरिमोहान शुक्ल, 54, नया बाजार जबलपुर
सलग्न – 20/- रूपए का बैंक ड्राफ्ट
विनीत
राजेन्द्र शुक्ला
नोट – दिए गए आवेदन पत्र (Hindi Applications) मैं आपको अपनी जानकारी भरना है। परीक्षा में प्रश्न-पत्र में दिए गए नाम, पता और विद्यालय का नाम आदि के अनुसार भरना है।