इसे हिंदी में पूर्ण भविष्य काल कहा जाता है। इस पोस्ट में हम future perfect tense की परिभाषा, पहचान, फार्मूला, सहायक क्रिया will/shall+have का प्रयोग, तथा Hindi से English में वाक्य बनाने के नियम उदाहरण सहित सीखेंगे।
The future perfect tense is a verb tense used to describe an action that will be completed at some point in the future before another specified time or action.
Introduction of Future perfect tense
परिभाषा – ऐसे वाक्य जो भविष्य में किसी काम के पूरा होने को दर्शाते हैं। जैसे – वह जा चूका होगा, वे उठ चुके होंगे, माँ खाना बना चुकी होगी आदि। Future Perfect Tense is used to describe actions in the future that have been completed.

इनमें दोहरे वाक्य भी होते हैं जिनको बनाते समय या बोलते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो काम पहले होना हो उसको future perfect tense में और बाद में होने वाले काम को Present Indefinite Tense मैं बनाना चाहिए। इस पोस्ट में हम पूर्ण भविष्य काल के नियम और उदाहरण के बारे में हिंदी में विस्तार से अध्यन करेंगे।
फ्यूचर परफेक्ट टेंस का पहचान
इस टेंस के हिंदी वाक्यों के अंत में मुख्यतः चुका होगा, चुकी होंगी, चुके होंगे या ‘चुकेगा’, ‘चुकूगा’, ‘चुकोगे अथवा आ, ई, ए आदि शब्द आते हैं।
Rules – नियम
- I, we तथा एकवचन संज्ञा के साथ shall have लगाकर verb की तीसरी फार्म (3rd form) लगाई जाती है।
- he, she, it, you, they तथा बहुवचन कर्ता के साथ will have लगाकर verb की तीसरी फार्म (3rd form) लगाई जाती है।
- जब वाक्य में दो क्रियाएं एक साथ हो रही हो तो जो काम पहले होना हो उसको Future perfect tense में और बाद में होने वाले काम को Present indefinite tense मैं बनाना चाहिए, जैसे – मेरे स्कूल जाने से पहले शिक्षक ने क्लास ली होगी। (Teacher will have taken class before I go to school.) वाक्य को ध्यान से समझिए इस क्रिया में शिक्षक ने क्लास ली होगी और मैं बाद में स्कूल पहुंचा अर्थात शिक्षक ने क्लास ली होगी यह क्रिया future perfect में है और मैं बाद में स्कूल पहुंचा अर्थात् यह क्रिया Present Indefinite Tense में है।
Formula / Structure
Here are the structures of the future perfect tense:
Structure | Examples |
---|---|
Affirmative – Subject + will have/shall have + verb(3rd form) + object. | 1. We shall have played. 2. Rahul will have danced. |
Affirmative – Subject + will have/shall have + verb(3rd form) + object. | 1. We shall not have played. 2. Rahul will not have danced. |
Questions – Will/shall + Subject + have + verb(3rd) + object + ? | 1. Shall we have played? 2. Will Rahul have danced? |
Uses in sentence
Affirmative Sentence (साकारात्मक वाक्य)
ऐसे कथन जिनमें साधारण अर्थ निकता हो जैसे – वह स्कूल जा चूका होगा, राम अपना गृहकार्य कर चूका होगा, वे क्रिकेट खेल चुके होंगे आदि Affirmative sentence कहलाते हैं।
Structure : Subject + will have/shall have + verb(3rd form) + object.
Examples :
Hindi | English |
नौकर ने दफ्तर साफ कर दिया होगा। | The servant will have cleaned the office. |
मां खाना बना ली होंगी। | The mother will have cooked. |
बच्चे स्कूल जा चुके होंगे। | The children will have gone to school. |
गाड़ी आने से पहले उन्होंने टिकटें खरीद ली होगी। | They will have bought the ticket before the train arrives. |
वह जालंधर छोड़ चुकी होगी। | She will have left Jalandhar. |
राम अपना अध्याय याद कर चुका होगा। | Ram will have remembered his chapter. |
वह दिल्ली पहुंच चुका होगा। | He will have reached Delhi. |
वे खाना खा चुके होंगे। | They will have eaten food. |
मेरे घर पहुँचने से पहले ही रवि सो गया होगा। | Ravi will have slept before I reach my house. |
Negative Sentence rules (नकारात्मक वाक्य)
नकारात्मक (Negative) वाक्य में कर्ता (Subject) के बाद will not have या shall not have लगाकर verb के तीसरी फॉर्म (3rd form) लगाई जाती है।
Structure : Subject + will/shall + not + have + verb(3rd form) + object.
Examples :
Hindi | English |
इस समय गाड़ी जालंधर स्टेशन पर नहीं पहुंची होगी। | The train will not have reached Jalandhar station by this time. |
मैंने वह फिल्म नहीं देखी होगी। | I will not have seen that movie. |
तुम्हारे आने से पहले मैं खाना नहीं बना चुकी होऊंगी। | I will not have cooked before you come. |
राहुल परीक्षा नहीं दे चुका होगा। | Rahul will not have taken the exam. |
वह ठोकर लगने से नहीं गिरा होगा। | He will not have stumbled. |
वे रात होने से पहले गांव नहीं पहुंचे होंगे। | They will not have reached the village before the night falls. |
उसने गलती से मुझे अपना शत्रु नहीं समझा होगा। | He will not have mistaken me for his enemy. |
वे भारत – पाकिस्तान युद्ध में मरे नहीं होंगे। | They will not have died in India Pakistan war. |
सूरज निकलने से पहले हम नहीं जागे होंगे। | We will not be awake before the sun come out. |
शिक्षक के आने से पहले हम स्कूल नहीं गए होंगे। | We will have not to be gone to school before the teacher arrives. |
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्य बनाते समय will या shall कर्ता (subject) से पहले लगाकर कर्ता के बाद have के साथ verb की तीसरी फार्म लगाई जाती है।
Structure : Will/shall + Subject + have + verb(3rd) + object + ?
Examples :
Hindi | English |
क्या अन्नु ने अपना पाठ पढ़ लिया है? | Will Anu have studied her lesson? |
क्या मैंने आपको कभी धोखा दिया होगा। | Shall I have ever cheated you? |
क्या हम तुम्हें पहले कहीं मिले होंगे? | Shall we have met your anywhere? |
क्या वायु यान पृथ्वी पर उतरा होगा? | Will the aeroplanes have landed? |
क्या वह बारिश शुरू होने से पहले घर आ गई होगी? | Will she have came home before the rain starts? |
क्या राधा अब तक जा चुकी होगी? | Will Radha have gone till now? |
Interrogative/negative sentences
Structure :Will/shall + subject + not + have + verb(3rd) + object + ?
Examples :
Hindi | English |
क्या किसान फसलें नहीं काट चुके होंगे? | Will the farmers not have harvested the crops? |
क्या कनिका ने गीता नहीं पढ़ी होगी? | Will the farmers not have harvested the crops? |
क्या दर्जी कपड़े नहीं जीत चुका होगा? | will tailor not have sewn the clothes? |
क्या वह अपने आप को खतरे में नहीं डाल चुका होगा? | Will he not have put himself into danger? |
क्या वे मतलब की बात पर नहीं आए होंगे? | Will they not have come to the point? |
Exercise (hindi to english translation)
- उसके आने से पहले मैं खाना खा चुकूँगा।
I ____ have finished eating before he comes. (will/shall) - राम खाना खा चूका होगा।
Ram ____ have eaten the food. (will/shall) - शाम होने से पहले हम घर पहुच चुके होंगे।
We will have ____ home before evening. (Reach/reached) - क्या राहुल स्कूल जा चूका होगा?
Will Rahul have ____ to school? (Go/gone) - हम 2 बजे लखनऊ पहुच चुके होंगे।
We ____ have reached Lucknow at 2 o’clock. (Will/shall) - क्या वह बाजार जा चूका होगा?
Will ____ have gone to the market? (He/She/It) - राम अपना कार्य कर चूका होगा।
Ram will ____ done his work. (Has/Have) - राधा कपड़े धुल चुकी होगी।
Radha will have ____ the clothes. (wash/washed) - बच्चे सूरज निकलने से पहले उठ चुके होंगे।
The children will have got up ____ the sunsets. (After/before) - रानी खाना बना चुकी होगी।
Rani ____ have cooked. (will/Shall)
Use of future perfect tense
पूर्ण भविष्य काल का प्रयोग निम्नलिखित गतिविधियों या क्रियाकलापों को व्यक्त करने में किया जाता है –
Use 1 – जब किसी कार्य (action) के भविष्य में पूरा होने की पुष्टि करना हो तब वहां फ्यूचर परफेक्ट टेंस का प्रयोग होता है। जैसे-
- राम कॉलेज जा चूका होगा।
- माँ खाना बना चुकी होगी।
Use 2 – अनुमान या संभावना व्यक्त करने के लिए। जैसे –
- पिताजी जी बाजार से आ गए होंगे।
- राहुल होमवर्क पूरा कर लिया होगा।
Use 3 – जब दो क्रियाएं एक साथ हो जिसमें एक क्रिया पहले ही पूर्ण हो चुकी हो तथा दूसरी बाद में पूर्ण होने की संभावना हो। जैसे-
- मेरे स्कूल जाने से पहले शिक्षक ने क्लास ले चुके होंगे।
- गाड़ी आने से पहले उन्होंने टिकटें खरीद ली होगी।
FaQ
जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में चूका होगा, चुके होंगे, चुकी होगी, या आ, ई, ए आदि शब्द आते है वे फ्यूचर परफेक्ट टेंस के वाक्य कहलाते हैं
इस टेंस में Helping Verb के रूप में shall have और will have का प्रयोग किया जाता है और Verb की 3rd Form का प्रयोग किया जाता है
ये चार प्रकार के होते है – 1. Future indefinite tense, 2. Future continuous tense, 3. Future perfect tense, 4. Future perfect continuous tense
Conclusion
इस पोस्ट में आपने Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्य काल) in hindi क्या है, इसके वाक्य बनाने के नियम और उदाहरण को और English में सीखा आशा करते है यह पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक होगा। Thanks for Reading.