इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं digital Marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार, तथा किन-किन चीजों का ध्यान रखना होता है।
Introduction to digital marketing डिजिटल मार्केटिंग का परिचय
डिजिटल मार्केटिंग को समझने से पहले आपको यह जनना जरूरी है, मार्केटिंग क्या होती है? यदि आपको लगता है कि मार्केटिंग का मतलब वस्तुयें खरीदने और बेचने से है तो शायद आप गलत हैं। मार्केटिंग का मतलव है अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को लोगों के सामने लाना। आप उन्हें सीधे नही बेच रहे हैं बल्कि आप उन्हें बता रहे हैं कि हमारा प्रोडक्ट्स या सर्विस आपके लिए बेहतर है। Marketing is how you are convenience your audience for your product but without direct selling them, this is called marketing. मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा लोग अपने उत्पाद एवं अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचा सकते हैं तथा उन्हें अपने product के बारे में सारी जानकारियाँ भी दे सकते हैं। इतना ही नहीं, मार्केटिंग के द्वारा आप लोगों तक पहुँच कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जान सकते है व उनकी जरूर के अनुसार अपने व्यवसाय को उन तक पहुचा सकते हैं। इस तरह की मार्केटिंग को डायरेक्ट मार्केटिंग कहा जाता है। डायरेक्ट मार्केटिंग के द्वारा आप ग्राहकों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। यहाँ तक आप मार्केटिग के बारे में समझ गए होंगे अब जानते हैं की डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
Digital marketing – करना आपको मार्केटिंग ही होता है लेकिन यहाँ पर मार्केटिंग करने के लिए digital साधनों जैसे- इन्टरनेट, सोशल मीडिया, ईमेल, वेबसाइट, मोबाइल एप्स आदि का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स और अपनी सेवाओं को लोगो पहुचाया जाता है साथ ही प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी भी दी जा सकती है। अपनी उत्पाद एवं अपनी सेवाओं को डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग कहते है। आज के समय में मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग अच्छा विकल्प माना जाता है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां जो अपना सामान बना रही हैं और उसे आसानी से लोगों तक पहुंचा रही हैं। इससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।
How to do digital marketing for business डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है?
डिजिटल मार्केटिंग ग्राहको तक पहुचने का एक अच्छा और सरल माध्यम है। पहले के टाइम पर जब मोबाइल फ़ोन नहीं हुआ करते थे उस समय कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन टेलिविज़न, न्यूज़ पेपर, रेडिओ आदि के द्वारा कराती थीं। लोगों को टीवी पर विज्ञापन देखकर या रेडिओ पर सुनकर प्रोडक्ट्स के बारे में पता चलता था और लोग उसे बाजार से खरीद लेते थे। परन्तु आज के समय में कम्पनियां अपने व्यापार या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इन्टरनेट उपयोग करते है। अपने बिजनेस को बढ़ाने तथा ज्यादा से लोगों तक पहुँचाने के लिए लोग ऑनलाइन तरीका अपनाने लगे हैं।
Types of Digital Marketing डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

Search Engine Optimization (SEO)
SEO का मतलब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है और यह एक वेबसाइट या किसी वेब पेज की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करने की प्रक्रिया है। SEO आपकी साइट को सर्च इंजन के लिए बेहतर बनाती है, ताकि इसके पेज आसानी से खोजे जा सकें, इसके परिणामस्वरूप, सर्च इंजन उन्हें बेहतर रैंक हो सके।
Pay-per-Click (PPC)
PPC या पे-पर-क्लिक एक प्रकार का इंटरनेट मार्केटिंग है जिसमें विज्ञापनदाताओं को हर बार उनके किसी विज्ञापन पर क्लिक करने पर शुल्क देना शामिल होता है। बस, आप विज्ञापन के लिए केवल तभी भुगतान करते हैं जब आपके विज्ञापन पर वास्तव में क्लिक किया गया हो। यह अनिवार्य रूप से वेबसाइट विज़िट को व्यवस्थित रूप से बढ़ाने के अलावा, लोग अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए और ज्यादा सी ज्यादा ग्राहकों तक पहुचाने के लिए इसका उपयोग करते हैं ppc का उपयोग करते हैं।
Social Media Marketing
सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) किसी उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों का उपयोग है। वे प्लेटफॉर्म जिन पर उपयोगकर्ता सोशल नेटवर्क बनाते हैं और जानकारी साझा करते हैं – कंपनी के ब्रांड का निर्माण करने, बिक्री बढ़ाने और वेबसाइट ट्रैफ़िक को बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग चिकित्सकों और शोधकर्ताओं दोनों के लिए अधिक लोकप्रिय हो रहा है।
Content Marketing
इसका उपयोग प्रासंगिक लेख, वीडियो, ई-पुस्तकें, मनोरंजन और वेबिनार जैसी चीजें बनाकर बड़ी-बड़ी कंपनियां व बिज़नेस मैन अपने प्रोडक्ट्स तथा सर्विस को दर्शकों तक पहुचाते हैं तथा अपने दर्शकों को आकर्षित करने और बनाए रखने का प्रयास करते हैं। इससे ब्रांड जागरूकता को बढ़ावा देता है मिलता है। उदाहरण के लिए आप youtube पर कोई विडियो देख रहे हैं जिसमें किसी product के बारे में जानकारी दी जा रही है और बीच-बीच में इस बात पर जोर दिया जा रहा है यह product लोगों के बेहतर है ताकि दर्शक उस प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए आकर्षित हो इसे ही Content Marketing कहा जाता है। इसी प्रकार वेबसाइट पर आर्टिकल के माध्यम से किसी प्रोडक्ट्स को promote करना भी Content Marketing कहलाता है।
Email Marketing
यह मार्केटिंग का एक अच्छा विकल्प है Email Marketing से के माध्यम से costomer को डायरेक्ट टारगेट किया जा सकता है। इसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों को अपने में नए उत्पादों, छूटों और अन्य सेवाओं से अवगत करा सकता है। आमतौर पर ईमेल का उपयोग करके लोगों के समूह को या वर्तमान ग्राहक को भेजे गए ऑफर, प्रोडक्ट्स विशेषताएं आदि को ईमेल मार्केटिंग माना जा सकता है। इसमें विज्ञापन भेजने, व्यवसाय का अनुरोध करने, या बिक्री के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है। इसमें विशिष्ट व्यक्तियों को उनकी रूचि के अनुसार ऑफर दिए जा सकते हैं। निजी ग्राहकों को व्यापार या सेवाओं पर विशेष अवसरों पर ऑफर पेशकश करना उदाहरण के लिए, flipcart अपने ग्राहकों को दिवाली के शुभ अवसर एक ईमेल भेजता है जिसमें वह ग्राहकों को बताता है की हमारे पास आपके लिए एक डबल धमाका ऑफर है ‘अपनी अगली खरीददारी पर 40% तक की छूट पाएँ।
Mobile Marketing
मोबाइल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग तकनीक है जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों के माध्यम से वेबसाइटों, ईमेल, एसएमएस और एमएमएस, सोशल मीडिया, पुश नोटिफिकेशन और ऐप के माध्यम से ग्राहकों टारगेट करना होता है।
Marketing Analytics
मार्केटिंग एनालिटिक्स एक मार्केटिंग गतिविधि के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए डेटा का अध्ययन है। मार्केटिंग से संबंधित डेटा के लिए प्रौद्योगिकी और विश्लेषणात्मक प्रक्रियाओं को लागू करके, व्यवसाय समझ सकते हैं कि उपभोक्ता कार्यों को क्या प्रेरित करता है, उनके मार्केटिंग अभियानों को परिष्कृत करता है और निवेश पर उनकी वापसी को अनुकूलित करता है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक विज्ञापन मॉडल है जिसमें एक कंपनी तीसरे पक्ष के प्रकाशकों को ट्रैफ़िक उत्पन्न करने या कंपनी के उत्पादों और सेवाओं को लोगों तक पहुचाने के लिए प्रोत्साहित करती है। तृतीय-पक्ष प्रकाशक सहयोगी हैं के रूप में किसी कम्पनी के प्रोडक्ट्स जानकारी या ऑफर अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया, या youtube चैनल के माध्यम से अपने जानने वालो तक पहुंचाते हैं और उन्हें खरीदने के लिए आकर्षित हैं और उस Affiliate link से जितने भी costomers प्रोडक्ट्स खरीदते हैं कंपनी तृतीय-पक्ष प्रकाशक कमीशन देती है।
Affiliate marketing की शुआत कैसे करें
- Decide on a platform.
- Choose your niche.
- Find affiliate programs to join.
- Create great content.
- Drive traffic to your affiliate site.
- Get clicks on your affiliate links.
- Convert clicks to sales.
Affiliate marketing tips and ideas in hindi
डिजिटल मार्केटिंग में किन-किन चीजों का ध्यान रखना होता है
अपने ग्राहकों को समझें।
अपने परिणामों का अनुकूलन करें।
बार-बार होने वाले नुकसान को रोकें।
वर्तमान और पिछला डेटा विश्लेषण।
ग्राहक विभाजन विश्लेषण।
अपनी उत्पाद एवं अपनी सेवाओं को डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग कहते है।
डिजिटल मार्केटिंग कई प्रकार से की जाती है जैसे- वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, यूट्यूब चैनल व ईमेल आदि डिजिटल मार्केटिंग के प्रमुख साधन हैं।